उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कांठ थाना पुलिस ने गोवंश मांस की तस्करी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पशु काटने के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस के घेराबंदी करने पर आरोपी पकड़ में आए।
दो दिन पूर्व मंगलवार को थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम फोल्डा पट्टी निवासी गोरक्षा समिति विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी उदय सिंह ने थाना कांठ तथा छजलैट पुलिस को सूचना दी थी कि आदमपुर निवासी जगदीश के खेत में गोवंश पशुओं के अवशेष पड़े हैं। उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया। छजलैट तथा थाना कांठ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत गोवंश पशुओं के अवशेषों को इकट्ठा करके पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने के बाद उन्हें डिस्पोज कर दिया था। थाना कांठ पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध गोवंश पशु क्रूरता तस्करी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
गुरुवार को पुलिस ने इंसान अली पुत्र अली हुसैन ग्राम आदमपुर तथा सरताज पुत्र नन्हे शाह ग्राम बिचपुरी थाना कांठ को गोवंश पशुओं की हत्या करने के मामले में घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से पशु काटने के उपकरण तथा अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
टिप्पणियाँ