हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर पकड़ गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए पांच नवम्बर को आने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी ने भी बीजेपी के चुनाव प्रचार का रंग जमा दिया है। कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने भी कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पांच तारीख को सुंदर नगर और सोलन में जनसभाएं करेंगे। जिसकी तैयारियों के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ गृह मंत्री अमित शाह बैठक कर चुके हैं। गृह मंत्री शाह हिमाचल में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर चुके हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बीजेपी का राज्य के मतदाताओं में अपनी बातों का असर डाला है। बीजेपी ने सबसे बड़ा मुद्दा कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को राजघराने का बताते हुए प्रियंका गांधी को भी राज कुमारी बताया है।
कांग्रेस की प्रियंका गांधी भी हिमाचल के दौरे पर हैं और वो जनमानस में अपनी छवि को हिंदूवादी बताने के लिए मंदिरों में माथा टेक रही हैं, जिस पर स्मृति ईरानी ने तंज कसा है कि जैसे ही चुनाव आते हैं कांग्रेस की राजकुमारी को मंदिर याद आ जाते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के भी आठ और नौ को हिमाचल आएंगे। खास बात ये भी है कि कांग्रेस ने अपने पुराने नेता आनंद शर्मा को एक तरफ बैठा दिया है और सारी राजनीति स्व राजा वीर भद्र सिंह के परिवार के इर्द गिर्द घूमने लगी है।
बीजेपी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट चार नवंबर को और कांग्रेस ने पांच तारीख को जारी करने का कार्यक्रम तय किया है। बीजेपी के चुनाव प्रभारी सौदान सिंह के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे जारी करेंगे। कांग्रेस की तुलना में बीजेपी ने प्रचार में बाजी मारी हुई है, डिजिटल प्लेट फार्म के अलावा नेताओं की जनसभाओं में बीजेपी आगे निकल चुकी है। राहुल गांधी के हिमाचल नहीं आने के कारण भी कांग्रेस बैकफुट में दिखाई दे रही है।
देश के पहले मतदाता ने किया मतदान
हिमाचल प्रदेश में रहने वाले देश के पहले मतदाता का गौरव हासिल करने वाले 106 साल के श्याम शरण नेगी ने डाक मत के जरिए अपना वोट डाला, निर्वाचन आयोग की एक विशेष टीम तहसीलदार को साथ लेकर श्री नेगी के आवास पर पहुंची और उनका सम्मान किया साथ ही पोस्टल बैलेट के जरिए उनका गुप्त मतदान करवाया।
किन्नौर के रहने वाले श्री नेगी 1917 में जन्मे थे और वे आजाद भारत में 1951 में वोटर बने थे। अभी तक वे 34 बार अपने लोकसभा विधानसभा में मतदान कर चुके हैं। सोलह बार वे लोकसभा में वोट दे चुके हैं। सबसे पुराने मतदाता होने की वजह से उन्हें देश के पहले मतदाता होने का गौरव हासिल है। चलने में दिक्कत महसूस करने वाले श्याम शरण नेगी का मत हासिल करने देश के निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की थी। पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके पहले मतदाता श्याम शरण नेगी द्वारा वोट डाले पर खुशी जाहिर की है।
टिप्पणियाँ