दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक विदेशी सहित तीन आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार मारा गया विदेशी आतंकी और लश्कर कमांडर मुख्तियार भट सुरक्षाबलों के शिविर पर आत्मघाती हमले की फिराक में थे। मारे गए आतंकियों के कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।
एडीजीपी कश्मीर ने ट्विटर के जरिए कहा कि हमारे स्रोत के अनुसार एक विदेशी आतंकी है और एक लश्कर-ए-तैयबा कमांडर मुख्तियार भट है, जो सीआरपीएफ के एक एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह एक बड़ी सफलता है। एडीजीपी ने कहा कि पुलिस तथा सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के अंतर्गत पड़ते खांडीपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद अवंतीपोरा पुलिस और सेना की 55 आरआर की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
शुरूआत में सुरक्षाबलों को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया, लेकिन आतंकियों ने इसका जवाब गोलीबारी तेज करते हुए दिया। जब आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ एक एके-74 राइफल, एक एके-56 राइफल तथा एक पिस्तौल बरामद की गई है। विदेशी आतंकी तथा एक अन्य आतंकी की पहचान की जा रही है।
टिप्पणियाँ