भारत ने टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए गुरुवार को सिडनी में नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली (नाबाद 62), कप्तान रोहित शर्मा (53) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 51) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 में लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी।
अंक तालिका – ग्रुप 2
देश मैच जीते हारे बेनतीजा अंक
1. भारत 2 2 0 — 4
2. दक्षिण अफ्रीका 2 1 0 1 3
3. बांग्लादेश 2 1 1 — 2
4. जिम्बाब्वे 1 0 0 1 1
5. पाकिस्तान 1 0 1 — 0
6. नीदरलैंड्स 2 0 2 — 0
रोहित के नाम कीर्तिमान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नीदरलैंड के विरुद्ध मैच में उतरने के साथ ही एक नया कीर्तिमान रच दिया। रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने वालों की सूची में अब रोहित शर्मा और दिलशान 35-35 मैच खेलते हुए संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
विराट के साथ रोहित व सूर्यकुमार का बल्ला खूब चला
भारत की ओर से विराट कोहली (44 गेंदों पर नाबाद 62), कप्तान रोहित शर्मा (39 गेंदों पर 53 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंदों पर नाबाद 51) ने आशानुरूप शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलीं। नीदरलैंड के गेंदबाज ज्यादा अनुभव ने होने के बावजूद अनुशासित प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के विरुद्ध रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला था, लेकिन इस मैच में वे लय में वापसी करते जरूर दिखे। जहां तक विराट कोहली का सवाल है तो इस विश्व कप में वह अब तक बिना आउट हुए कुल 144 रन बना चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे।
गेंदबाजों ने भी जलवे बिखेरे
भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (2/09) नीदरलैंड के बल्लेबाजों के लिए अबुझ पहेली बने रहे। उनके ओपनरों के पास भुवी की स्विंग लेती गेंदों का कोई जवाब नहीं था। हालांकि अर्शदीप सिंह (2/32) का पहला ओवर महंगा साबित हुआ, लेकिन इसके बाद वह वापसी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों पर नकेल कसने में सफल रहे। अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल (2/18) और रविचंद्रन अश्विन (2/21) ने भी 2-2 विकेट झटके।
टिप्पणियाँ