टी-20 विश्व कप के पहले सुपर 12 मैच में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है। विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम इंडिया ने मेलबर्न में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर देशवासियों को दीपोत्सव का शानदार उपहार दिया था। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी देख विपक्षी टीमों के हौसले पस्त हैं। धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को गुरुवार को अपेक्षाकृत कमजोर नीदरलैंड की टीम से खेलना है।
बारिश की संभावना
हालांकि टी-20 विश्व कप के ग्रुप 1 में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धुरंधर टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं। लेकिन ग्रुप 2 में लगता नहीं है कि नीदरलैंड में भारत के विरुद्ध उलटफेर करने का माद्दा है। हां, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार सिडनी में मैच से पूर्व तेज बारिश की संभावना है जो भारतीय टीम को एक अंक बांटने को मजबूर कर सकती है या डकवर्थ लुईस नियम के कारण भारत को 2 अंक बटोरने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है।
इन पर रहेंगी निगाहें
सिडनी में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम का लक्ष्य जहां अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना होगा। वहीं नीदरलैंड की टीम अपने हार के क्रम को विराम देने की पुरजोर कोशिश करेगी। मुकाबला विश्व कप का हो तो किसी भी टीम को हल्के तौर पर नहीं लेना चाहिए, लेकिन टीम की दमखम व फॉर्म, स्टार खिलाड़ियों की प्रतिभा और आंकड़े सभी भारतीय टीम के पक्ष में है।
बल्लेबाजी में विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी भी टीम के आक्रमण को तहस-नहस करने में सक्षम है। पाकिस्तान के विरुद्ध विराट (53 गेंदों में नाबाद 82 रन) ने भले ही धीमी शुरुआत की, लेकिन जब उनके बल्ले से रनों की बरसात शुरू हुई तो हरेक पाकिस्तान गेंदबाज उनके सामने पनाह मांगते दिखे। पहले मैच में रोहित, राहुल व सूर्यकुमार के बल्ले भले ही नहीं चले, लेकिन हार्दिक (37 गेंदों में 40 रन) ने उनकी भरपाई करते हुए उन्मुक्त अंदाज में रन बटोरे।
‘अर्श’ के ‘दीप’ ने जगाई उम्मीदें
ऑस्ट्रेलिया की तेज व उछाल भरी पिच पर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की स्विंग गेंदबाजी भारत के लिए ताकत साबित होगी, इस बात से सभी सहमत हैं। लेकिन युवा अर्शदीप सिंह ने भारतीय दावेदारी को और बल देते हुए उम्मीदों की किरणें जगा दी हैं। अर्शदीप (3/32) की बलखाती गेंदबाजी ने पावरप्ले के शुरुआती ओवरों में ही पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था। इनके अलावा हार्दिक (3/30) अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम को खूब परेशान किया। नीदरलैंड के विरुद्ध मुकाबले में स्पिन विभाग में संभावना है कि युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल किया जाए।
पिछले 5 टी-20 मैचों में भारत का प्रदर्शन
पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
द. अफ्रीका ने 49 रन से हराया
द. अफ्रीका को 49 रन से हराया
द. अफ्रीका को 8 विकेट से हराया
आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
मौके भुनाएंगे ये खिलाड़ी !
नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों को इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलने का अनुभव है जिसे वे टुकड़ों में प्रदर्शित करते रहते हैं। इस बार विश्व कप में (क्वालीफाइंग दौर सहित) ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन (बांग्लादेश के विरुद्ध 62 रन), मैक्स ओडूड (श्रीलंका के विरुद्ध नाबाद 71 रन) और विक्रम सिंह (नामिबिया के विरुद्ध 39 रन) ने कुछ अच्छे रन बटोरे। इसी तरह युवा ऑलराउंडर बास डी लिडे काफी प्रतिभाशाली हैं और गेंद व बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बास लिडे पर खेलप्रेमियों पर निगाहें रहेंगी, जबकि पॉल वान मीकरेन की सटीक गेंदबाजी पर भारतीय बल्लेबाजों को सतर्कता बरतनी होगी।
पिछले 5 टी-20 मैचों में नीदरलैंड्स का प्रदर्शन
बांग्लादेश ने 9 रन से हराया
श्रीलंका ने 16 रन से हराया
नामीबिया को 5 विकेट से हराया
यूएई को 3 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
टिप्पणियाँ