उत्तर प्रदेश के मेरठ में दौराला थाना क्षेत्र में सिवाया टोल प्लाजा के पास बुधवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में पशु चोर गिरोह के दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पशुओं से लदी गाड़ी भी पकड़ी।
सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दौराला थाना क्षेत्र के साधारणपुर गांव में बदमाशों ने एक किसान को बंधक बनाकर तीन भैंस चोरी कर ली और गाड़ी में लादकर ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दो घायल बदमाशों समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो भैंस और एक भैंसा समेत मैक्स गाड़ी बरामद की। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाशों की पहचान जीशान पुत्र सोफिन निवासी गांव भनवाड़ा थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर और खलील पुत्र आसी निवासी खरदौनी थाना इंचौली मेरठ है। जबकि अन्य बदमाश अजीम पुत्र शमी खान निवासी हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद है। पशु चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ करके पुलिस अन्य बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
टिप्पणियाँ