लंदन में प्रधानमंत्री आवास का पता 10, डाउनिंग स्ट्रीट है। कभी भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन का अब एक भारतवंशी नेतृत्व करेगा। ऋषि सुनक का पता अब 10, डाउनिंग स्ट्रीट होगा। 28 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करते ही वह आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री हो जाएंगे।
पिछले वर्ष दीपावली पर ऋषि की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। वह फोटो आपने भी देखी होगी। वह दीवाली पर अपने घर के बाहर दीपक जला रहे थे। संयोग ही है कि इस बार दीपावली पर ब्रिटेन में इतिहास रच गया। इस बार की दीवाली पर उनके प्रधानमंत्री पद के नाम का एलान हुआ। उनकी एक फोटो और वायरल हो रही है, जिसमें वह राम नाम का पटका धारण किए हुए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता भी हैं। यह फोटो इस साल जन्माष्टमी की है। वह पत्नी के साथ भक्तिवेदांत मंदिर गए थे। गाय के साथ भी उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
Today I visited the Bhaktivedanta Manor temple with my wife Akshata to celebrate Janmashtami, in advance of the popular Hindu festival celebrating Lord Krishna’s birthday. pic.twitter.com/WL3FQVk0oU
— Rishi Sunak (@RishiSunak) August 18, 2022
सनातन संस्कृति में रचे-बसे सुनक के लिए जब प्रधानमंत्री पद का एलान हुआ तो अंग्रेजी अखबार द गार्जियन ने शीर्षक दिया- 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पहला हिंदू प्रधानमंत्री। सुनक को अपने हिंदू होने पर गर्व है। उन्होंने स्वयं यह बात कही है।
Rishi Sunak becomes first British PM of colour and also first Hindu at No 10 https://t.co/3YfoDQ6Ugi
— The Guardian (@guardian) October 24, 2022
वर्ष 2020 की बात है। सुनक ने हाथ में भगवद्गीता लेकर वित्त मंत्री पद की शपथ ली थी। इस पर एक ब्रिटिश अखबार के पत्रकार ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में उत्तर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे अब ब्रिटिश नागरिक हैं, लेकिन उनका धर्म हिंदू है। भारत उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत है। सुनक ने कहा, ‘मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं एक हिंदू हूं और हिंदू होना ही मेरी पहचान है।’
यहां भारत रत्न अटल जी की वह कविता याद आती है, जिसमें वह कहते हैं- हिंदू तन मन हिंदू जीवन रग रग मेरा हिंदू परिचय। अटल जी इसी कविता में आगे कहते हैं-
होकर स्वतंत्र मैंने कब चाहा है कर लूं जग को गुलाम?
मैंने तो सदा सिखाया करना अपने मन को गुलाम।
गोपाल-राम के नामों पर कब मैंने अत्याचार किए?
कब दुनिया को हिन्दू करने घर-घर में नरसंहार किए?
कब बतलाए काबुल में जा कर कितनी मस्जिद तोड़ीं?
भूभाग नहीं, शत-शत मानव के हृदय जीतने का निश्चय।
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!
मैं एक बिंदु, परिपूर्ण सिन्धु है यह मेरा हिन्दू समाज।
मेरा-इसका संबंध अमर, मैं व्यक्ति और यह है समाज।
इससे मैंने पाया तन-मन, इससे मैंने पाया जीवन।
मेरा तो बस कर्तव्य यही, कर दूं सब कुछ इसके अर्पण।
भगवान गणेश की मूर्ति रखते हैं सुनक
ऋषि सुनक अपने कार्यालय की मेज पर भगवान गणेश की मूर्ति रखते हैं। वह गोमांस का सेवन नहीं करते हैं। उन्होंने लोगों से गोमांस त्यागने की अपील भी की है।
पीछे हट गए थे बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद नये प्रधानमंत्री की रेस में भारतवंशी ऋषि सुनक और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन बोरिस जॉनसन के पीछे हटने के बाद ऋषि सुनक का रास्ता साफ हो गया था। वह 28 अक्टूबर को शपथ लेंगे।
टिप्पणियाँ