गुजरात में जय श्री कृष्णा, दिल्ली में कौन कृष्णा ?
गुजरात के अमदाबाद में हुए, दो दिवसीय साबरमती संवाद में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को लेकर बोला, कि गुजरात में जय श्री कृष्णा, दिल्ली में कौन कृष्णा ? गुजरात में जय श्री राम, दिल्ली में कौन राम ? गुजरात में हर हर महादेव, दिल्ली में कौन महादेव ? मतलब इस प्रकार क्यों, उन्होंने राजेंद्र पाल गौतम को लेकर कहा कि आज भी राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी का विधायक है, आज भी आम आदमी पार्टी का सदस्य है, उसे पार्टी से नहीं निकाला गया, केवल वडोदरा की जनता ने उस दिन जो आक्रोश दिखाया उसी के कारण अगले दिन मंत्री पद से इस्तीफा दिया।
राजेंद्र पाल गौतम को विधायक पद से क्यों नहीं हटाया जा रहा ?- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने सवाल उठाते हुए, कहा कि अगर राजेंद्र पाल गौतम गलत है, तो पार्टी से क्यों नहीं निकाला जा रहा ?, विधायक के पद से क्यों नहीं हटाया जा रहा ?, और क्यों बोला उन्होंने मैं राम को नहीं मानता, मैं बृह्मा, विष्णु, महेश को नहीं मानता, तो जो बनाने वाले को नहीं मानता, चलाने वाले को नहीं मानता, वो क्या है, उन्होंने आगे कहा कि टारगेट कर के दस करोड़ हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ताहिर हुसैन को बचाने की कोशिश, अमानत उल्लाखां जिसके घर से हथियार निकल रहे है, उनको बचाने की बात कर रहे हैं।
‘गुजरात में 2002 के बाद दंगे होना बंद हो गए, और दिल्ली में 2015 से दंगे होना शुरू हो गए’
उन्होंने कहा कि दिल्ली और गुजरात की बात करें, तो गुजरात में 2002 के बाद दंगे होना बंद हो गए हैं, और दिल्ली में 2015 से दंगे होना शुरू हो गए हैं। दिल्ली में 1992 में बाबरी मस्जित गिरने के बाद भी दंगा नहीं हुआ था। लेकिन 2015 के बाद से हर साल दंगा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शादीपुर में नितीश को हमने खोया है। उससे पहले सुंदर नगरी में मनीष को हमने खोया, उससे पहले अंकित शर्मा, डॉक्टर नारंग ऐसे एक के बाद एक कितनी हत्या हुईंं है। जिसको लेकर केजरीवाल ने दो शब्द तक नहीं बोले। ऐसा क्यों हुआ, क्यों नहीं बोला उन्होंने, कपिल मिश्रा ने कहा जब मैं हैदराबाद गया था, तब यूनिवर्सिटी में लोगों ने मुझसे कहा यहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आए थे, किसी छात्र ने आत्महत्या कर ली थी, तो मैं यहीं कहना चाह रहा हूं कि आप दादरी चले गए, आप हैदराबाद चले गए, आप रिंकू शर्मा के घर नहीं जा सके क्यों ?
मंत्री बनने के 1 महीने के भीतर मैंने टैंकर घोटाले की फ़ाइल रख दी थी।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मंत्री बनने के 1 महीने के अंदर ही मैंने 400 करोड़ के टैंकर घोटाले की रिपोर्ट सामने रख दी थी। उन्होंने कहा मुझे लगा था, कि घोटाले खोलने के लिए मंत्री बनाया गया, लेकिन मुझे तो ये समझाया गया, कि मंत्री तो और भी हैं। रिपोर्ट वो नहीं बना सकते थे क्या ? तुम्हें ही समझ में आ रहा है, कि घोटाला कैसे खोलना है।
‘आम आदमी पार्टी में रहते हुए, कई लोगों की आंखे खुली’
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में रहते हुए, कई लोगों की आंखें खुली हैं। इस दौरान मेरी आंख खुली, अश्वनी उपाध्याय जी की आंख खुली, कुमार विश्वास जी की आंख खुली, किरण बेदी जी की आंख खुली। उन्होंने कहा कि किसी आंख मुझसे पहले खुली, किसी की मेरे साथ, तो किसी की मेरे बाद आंख खुली, और कुछ लोगों की आंख अब भी खुल ही रही है। उन्होंने कहा कि कोठियाल साहब उत्तराखंड के सीएम के केंडिडेट बनाए गए थे। जो आज नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़े हैं, उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर तुम्हारी गाड़ी उल्टी जा रही है, और सारी गाड़ियां सामने से आ रहीं हैं, तो सारी गाड़ियां गलत नहीं हैं। इसका मतलब है कि आप गलत हैं।
टिप्पणियाँ