प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने देवभूमि आस्था पथ पर फिर से आ रहे हैं। पीएम मोदी कल यानी 21 अक्टूबर को प्रातः बाबा केदारनाथ की पूजा करेंगे। फिर बाद में वे भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने जाएंगे।
पीएम मोदी सुबह तड़के ही केदारनाथ पहुंच रहे हैं। सुबह-सुबह ही उनका बाबा केदार की पूजा करने का कार्यक्रम है। पूजन के बाद वे शंकराचार्य समाधि और मन्दाकिनी आस्था पथ पर भी जाएंगे। पीएम मोदी यहां चल रहे विकास कार्यों का भी अवलोकन करेंगे, साथ ही उनका यहां लगे श्रमिकों के साथ भी संवाद का कार्यक्रम रखा गया है। पीएम इस दौरान यहां बारहों महीने और बर्फ के दौरान भी काम करने वाले मजदूरों का सम्मान भी करेंगे। पीएम मोदी यहां केदारनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। ये प्रोजेक्ट राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बना रहा है जिसकी लागत करीब 15 सौ करोड़ है और इसे 2026 तक पूरा किया जाएगा।
पीएम मोदी इसके बाद भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे। दोपहर में उनका बाबा बदरी विशाल के पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद पीएम बदरीनाथ मंदिर के रखवाले माने जाते माणा गांव के लोगों से चर्चा करेंगे। भारत के अंतिम गांव माणा के डेढ़ सौ परिवार पीएम मोदी के साथ समय बिताने के लिए उत्सुक है। ये लोग बारहों माह यहां रहते हैं और भेड़ ऊन उत्पादक माने जाने हैं।
पीएम मोदी इसके बाद बदरीनाथ नगरी के स्मार्ट सिटी प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और श्री हेमकुंड साहिब तक रोपवे प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का स्थानीय लोगों से मिलने के साथ ही रात्रि विश्राम बदरीनाथ में ही करने का कार्यक्रम है। अगले दिन 22 अक्टूबर को पीएम प्रातः सात बजे श्री बदरीनाथ के चरणों में शीश झुका कर वापस देहरादून आएंगे और यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
उत्तराखंड में गवर्नर गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य के सभी संसद सदस्य पीएम की देहरादून में अगवानी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी पहले जॉली ग्रांड एयरपोर्ट आएंगे यहां से वे हेलीकॉप्टर से बदरी-केदार जाएंगे। शासन के अधिकारियों ने बदरी-केदार नगरी में डेरा डाल दिया है।
टिप्पणियाँ