असम में जिहादी गतिविधियों पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तत्परता से जुटी है। इस कड़ी में फिर से सोमवार को दो अलग-अलग इलाकों से चार जिहादियों को गिरफ्तार किया गया है।
नव गठित जिला तामुलपुर के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया है कि पुलिस ने दो जिहादियों को गिरफ्तार किया है। उन दोनों जिहादियों की पहचान सादेक अली (34) और जाकिरुल अली (23) के रूप में हुई है। बरपेटा के हाउली निवासी सादेक अली तामुलपुर जिला के 2 नंबर डोंगरगांव के एक मदरसे में पढ़ाते हुए जिहादी गतिविधियों को अंजाम देता था। वहीं, जाकिर अली नलबाड़ी जिला के न-माटी का निवासी है। वह तामुलपुर के दरंगामेला में रहकर जिहादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। दोनों अल कायदा इंडियन सब कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के अंसारुल बांग्ला टीम (एबीटी) से जुड़े हुए हैं। दोनों एबीटी अंसारूल बांग्लादेशी गिरोह और एक्यूआईएस अलकायदा इंडियन सब कैंटीन ग्रुप के सदस्य हैं।
दूसरी घटना में नलबाड़ी जिले के छोटो आलिया और आलिया नारायणगांव से दो जिहादियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नलबाड़ी के घोघरापार पुलिस थानांतर्गत छोटो आलिया और आलिया नारायण गांव निवासी अबू रेहान और हाबेल अली के रूप में हुई है। इन दोनों पर जिहादी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है।
पुलिस ने बताया है कि जिहादियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन रविवार से ही चल रहा है। तामुलपुर के दो जिहादियों के साथ मिलकर दोनों युवकों ने जिहादी गतिविधियों में शामिल होने के साथ-साथ जिहादी गतिविधियों में एक नए लड़के को शामिल करने की योजना बना रहे थे। इन जिहादियों का मुख्य मास्टरमाइंड बरपेटा का एक युवक बताया जा रहा है। इस संबंध में नलबाड़ी सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया है कि दोनों को आज ही नलबाड़ी की कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ