महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मेरठ की 75 सेवा बस्तियों में एक साथ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित इन शिविरों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
शिविरों में हर आयु वर्ग के लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप की जांच के साथ ही आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। इस विशेष आयोजन का 6,500 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। इन शिविरों को सफल बनाने के लिए मेरठ के 250 चिकित्सकों और 1,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की।
टिप्पणियाँ