प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देव भूमि हिमाचल आ रहे हैं, 13 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन वे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात हिमाचलवासियों को देंगे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।
पीएम मोदी, हिमाचल विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व अपने दूसरे दौरे पर आ रहे हैं, वे चंबा के चौगान मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और हाइड्रो प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान दो नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी ऊना के रेलवे स्टेशन में अम्ब अदौरा-दिल्ली के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इस ट्रेन के शुरू होने से आठ घंटे का सफर अब 6 घंटे में पूरा हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ऊना से हमीरपुर तक नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। ये योजना 12 साल से लंबित पड़ी हुई है। इस पर सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कई सालों से प्रयास कर रहे थे। इस रेल प्रोजेक्ट के शुरू होने से हिमाचल के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी सौदान सिंह ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है।
15 को अमित शाह सिरमौर में करेंगे जनसभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 अक्टूबर को सिरमौर जिले में सतोंन में जनसभा करेंगे, जहां हाटी समुदाय द्वारा उनका अभिनंदन समारोह रखा गया है। इस क्षेत्र के समुदाय को केंद्र सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया था।
टिप्पणियाँ