वनवासी कल्याण आश्रम के मार्गदर्शक श्री कृपा प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मंदिर परिसर में पिछले छह वर्ष से सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन होता है। इसका उद्देश्य है जनजाति समाज में सनातन परंपरा को जीवित रखना और लोगों को ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देना।
गत अक्तूबर को महानवमी के अवसर पर सिंहभूम (झारखंड) जिले के कुलतार पतमदा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के परिसर में 1,101 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया। इसका आयोजन स्थानीय वनवासी कल्याण केंद्र ने किया था। पूजन में शामिल अधिकतर कन्याएं संथाल और अन्य जनजाति समाज की थीं।
वनवासी कल्याण आश्रम के मार्गदर्शक श्री कृपा प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मंदिर परिसर में पिछले छह वर्ष से सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन होता है। इसका उद्देश्य है जनजाति समाज में सनातन परंपरा को जीवित रखना और लोगों को ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देना। इससे स्थानीय जनजातियों में स्व संस्कृति के प्रति जागरुकता आ रही है।
पूजन में शामिल कन्याओं के अलावा गांव के लोगों ने भी सामूहिक भोजन किया। विशेष बात यह रही कि इस पूजन का सारा खर्च ग्रामीणों ने ही उठाया।
टिप्पणियाँ