नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के उत्तरकाशी ट्रेनिंग कैंप द्रोपदी के डांडा 2 पर एवलांच की दुर्घटना में दबे 29 प्रशिक्षकों ओर प्रशिक्षुओं में से 26 के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी हैं। 4 शव को सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पहले हर्षिल ले जाया गया। जहां से सड़क मार्ग से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया। सभी शवों को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जिसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रशासन ने शवों को घर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की है। आज पर्वतारोही सविता कंसवाल, नोमी रावत, हिमाचल प्रदेश के शिवम कैंथोला, कुमायूं अल्मोड़ा के अजय बिष्ट के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
राहत एवं बचाव कार्य में नेहरू पर्वतारोहण संस्था के कुशल पर्वतारोही, भारतीय सेना, वायु सेना, आईटीबीपी के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम के लोग शामिल हैं। अभी भी बचाव दल तीन लापता लोगों की तलाश कर रहा है, जिसमें मौसम लगातार बाधक बन रहा है, क्योंकि वहां बर्फबारी हो रही है।
टिप्पणियाँ