मध्य प्रदेश के सागर के बीना तहसील के भानगढ़ सर्किल में पदस्थ पटवारी विनोद अहिरवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में पटवारी भानगढ़ में जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल को अपने पैरों में गिराकर उनकी पीठ पर पैर रखकर दबंग की तरह तस्वीर खिंचवा रहा है। शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए, पटवारी को निलंबित कर दिया है।
जानकारी मुताबिक सागर जिले की बीना तहसील के भानगढ़ राजस्व सर्किल में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन ग्रामसभा का आयोजन किया था। इसमें पटवारी विनोद अहिरवार और जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पटवारी ने शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद पटवारी ने जनपद सदस्य से माफी मांगने को कहा था।
पटवारी विनोद ने जनपद सदस्य को विश्वास दिलाया था, कि माफी मांगने के बाद वह पुलिस में शिकायत नहीं करेगा। जिसके बाद जनपद सदस्य माफी मांगने को तैयार हो गया। पटवारी ने उनसे झुककर पैर पड़कर माफी मांगने को कहा, वहीं जब जनपद सदस्य झुका तो पटवारी उनकी पीठ पर पैर रखकर आशीर्वाद देने लग गया। और तस्वारें खिंचवाने लगा। बताया जा रहा है, कि यह तस्वीर पटवारी ने खुद सोशल मीडिया पर वायरल करवाई है, साथ ही साथ पटवारी ने पुलिस से शिकायत भी वापस नहीं ली।
बाद में पीड़ित जनप्रतिनिधि ने पुलिस और प्रशासन से मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए, मामले की जांच के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया है।
टिप्पणियाँ