केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारत चीन सीमा की अग्रिम चौकियों पर जाकर सैनिकों का हौंसला बढ़ाया और उन्हे विजय दशमी की बधाई दी इसके साथ ही उन्होंने सेना के अधिकारियों के साथ शस्त्रों का पूजन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रातः देहरादून से हेलीकॉप्टर में उड़ान भर भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए उसके बाद उन्होंने चमोली जिले में चीन से लगी सीमा चौकियों में जाकर सैनिकों का उत्साह बढ़ाया और उनके साथ भोजन भी किया।
इससे पूर्व रक्षा मंत्री ने सीमा चौकी पर आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और विधि विधान से सेना के उपयोग में आने वाले यंत्रों वाहनों का भी पूजन किया। इस अवसर पर सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि देश आज विजयी दशमी पर्व मना रहा है हम इस दिन सेना के शस्त्रों की पूजा करते आए है हमारे सभी शस्त्र गृहों में आज ये पूजा होती है ये हमारी परंपरा है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक पूरे जज्बे के साथ सीमा पर सुरक्षा करते है। उत्तराखंड वीरों की भूमि है मुझे यहां आना यहां के वीर सैनिकों से पूर्व सैनिकों से मिलना अच्छा लगता है।
टिप्पणियाँ