पीएम मोदी की जनसभा को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में व्यापक जनसंपर्क कर भीड़ जुटाने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं। पीएम मोदी दशहरे के दिन यानि 5 अक्यटूबर को यहां एम्स का शुभारंभ करने आ रहे हैं। इस दौरान जेपी नड्डा के साथ-साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में लुहणू मैदान का निरीक्षण किया। बतादें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को इसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा से पहले प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे। इसी के साथ-साथ मेडिकल डिवाइसिस पार्क नालागढ़ तथा पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग, सांसद एवं राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक जे. आर. कटवाल और सुभाष ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, मुख्य सचिव आर.डी. धीमान, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव भरत खेड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ