समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के जेल पहुंचने के बाद से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर लगातार शिकंजा कसता ही जा रहा है। बीते रोज विजिलेंस व ईडी के केस दर्ज होने के बाद अब एक एक कर कई पीड़ित लोग भी अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने आ रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण आज प्रकाश में आया जहां पुलिस ने वंचित युवक की शिकायत पर पूर्व विधायक दीप नारायण सहित उनके कई साथी और रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी संजू जरैया ने नवाबाद थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने अपने साथी कुख्यात अपराधी रमेश खंगार , सहित दर्जन भर से अधिक साथियों से वर्ष 2018 में कचहरी चौराहे के पास से अपहरण करा कर उसे मध्य प्रदेश के जंगलों में ले जाकर उसकी बुरी तरह मारपीट की। यही नहीं एक महिला के साथ उसकी जबरन अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए जमीन के मुकदमे में राजीनामा कराने को जबरन शपथ पत्रों पर हस्ताक्षर कराकर उसकी जमीन हथिया ली। साथ ही अपहरण कर इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी ले जाकर हत्या करने की धमकी देकर शपथ पत्र दिलवा कर जमीन को अपने नाम करवा लिया । साथ ही जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में साजिश कर्ता पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, राजपूत कॉलोनी निवासी घनश्याम दास, राजू, प्यारे लाल, उत्तम सिंह, भगवंत पुरा निवासी रमेश खंगार, दयाराम कुशवाहा, जयहिंद यादव, उधम सिंह, गजेंद्र सिंह, दामोदर, वीर सिंह, जितेंद्र यादव, हरिशंकर, अमित अग्रवाल, सोनू कुशवाहा, हरेंद्र सिंह तथा घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो और फॉरच्युनर गाड़ी के खिलाफ धारा-386, 420, 120बी, 365, 327, 506, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि मोठ थाना में ग्राम आमखेरा निवासी सुमित नारायण दांगी की जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में भी दीपनारायण सिंह पर मामला दर्ज हुआ है।
टिप्पणियाँ