कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर गांव पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली शनिवार देर शाम तालाब में पलटने से 25 लोगों के मरने की सूचना है। वहीं हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में 40 लोग सवार थे। सूचना पर मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर खेद प्रकट करते हुए तत्काल राहत कार्य पहुंचाने के लिए निर्देश दिए हैं।
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव से लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर फतेहपुर चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते रास्ते में अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में कई लोग घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है और राहत कार्य में लगे हुए हैं।
हादसे की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहनि पर गहरा दुख प्रकट किया। साथ ही मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्यमंत्री अजीत पाल को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। हादसे की खबर मिलते ही वो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
मृतकों के नाम
1 मिथलेश पति रामसजीवन
2 केशकली पति देशराज
3 किरन पिता शिवनारायण
4 पारुल पिता रामाधर
5 अंजली
6 रामजानकी &/.छिद्दू
7 लीलावती पति रामदुलारे
8 गुड़िया पति संजय
9 तारा देवी पति टिल्लू
10 अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह
11 सान्वी पुत्र कल्लू
12 शिवम पुत्र कल्लू
13 नेहा पिता सुंदरलाल
14 मनिसा पिता रामदुलारे
15 ऊसा पति ब्रजलाल
16 गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 रोहित पिता रालदुलारे
18 रवी पिता शिवराम
19 जयदेवी पति शिवराम
20 मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 फूलमती पति स्व सियाराम
25 रानी पति रामशंकर
टिप्पणियाँ