उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से भी एटीएस ने 24 सितंबर को आदमपुर के शाहिद और जैतपुरा कच्चीबाग निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया था। दोनों जिला जेल में बंद है। शाहिद के घर से उसका मोबाइल बरामद हुआ है। जिससे कई राज खुल सकते है।
गिरफ्तार रिजवान और शाहिद के पास से पीएफआई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। पीएफआई से जुड़े नेताओं की फोटो, बैठक के वीडियो भी मिले है। इनके मोबाइल से डिलीट हुए डेटा को भी रिकवर किया जा रहा है। जुमे के नमाज को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। पीएफआई से जुड़े लोग माहौल को खराब कर सकते है।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो लगातार गश्त करते रहे। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें। किसी भी संदिग्ध का पता चले तो लोग पुलिस को सूचित करें।
टिप्पणियाँ