रामपुर। जिला पुलिस ने जनपद में सक्रिय माफिया की नई सूची जारी की है। इसमें सपा नेता आजम खान का नाम भी शामिल किया गया है। पहले 19 माफिया रामपुर में सक्रिय थे, अब इनकी संख्या 27 हो गई है।
पुलिस अधीक्षक अशोक गुप्ता के अनुसार रामपुर जिला पुलिस हर साल माफिया सूची को अपडेट करती है। नई सूची में आजम खान और उनके सहयोगी भी शामिल हैं। आजम खान पर पचास से ज्यादा मामले कोर्ट में चल रहे हैं। पिछले दिनों जौहर यूनिवर्सिटी से 19 सितंबर को बरामद की गई सफाई मशीन के बारे में पालिका अध्यक्ष द्वारा बयान दिया गया कि उक्त मशीन पालिका की नहीं है, जबकि ये मशीन 9 मार्च 2014 को दिल्ली से खरीदी गई थी और इसका बिल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के नाम पर कटा हुआ है। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं द्वारा ये आरोप लगाया गया कि बिना कुलपति की अनुमति के पुलिस ने जौहर विश्वविद्यालय में प्रवेश किया, यह आरोप गलत है।
एसपी शुक्ला ने इस बारे में सभी दस्तावेज मीडिया को जारी करते हुए कहा कि आजम खान की हिफाजत करना पुलिस का दायित्व है। आजम खान जब दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए तो उन्होंने अपना सुरक्षा दस्ता वापस भेज दिया था। फिर से उनकी सुरक्षा में गार्ड लगा दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ