अलीगढ़ के धौर्रा क्षेत्र से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन से अब आईबी भी पूछताछ कर रही है। पीएफआई से उसके संबंध बताए जा रहे हैं।
निजामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा जांच एजेंसियां अलीगढ़ में सक्रिय हुई हैं। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के आपसी संबंधों का खुलासा होने के बाद आईबी ने निजामुद्दीन से पूछताछ की है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि उसने सरकार के खिलाफ ब्लूप्रिंट तैयार किया है। आरोपी के पास छह मोबाइल फोन मिले हैं और गिरफ्तारी से पहले उसने अपने सारे डाटा डिलीट कर दिए थे। डाटा रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी कला निधि नैथानी के मुताबिक निजामुद्दीन ने विभिन्न मंचों पर सीएए, एनआरसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण भी दिए और गुपचुप बैठकें भी की थीं। उसके बैंक खाते बंद थे फिर उसके पेटीएम में कहां से रकम आ रही थी, कौन उसे भेज रहा था, इसकी पड़ताल जारी है। जांच एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं, उनके इनपुट से हम आगे की कारवाई करेंगे।
निजामुद्दीन के यहां पर किराए के मकान को लेकर गतिविधियां संचालित करने को लेकर भी पुलिस जांच कर कर रही है। आम तौर पर यूपी की राजनीति लखनऊ से की जाती है, जबकि आरोपी अलीगढ़ को अपना कार्यक्षेत्र बनाए हुए था।
टिप्पणियाँ