कोलकाता में सीबीआई सुबह से कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। खबर है कि इस दौरान सीबीआई की टीम जोधपुर पार्क में एक बहुमंजिला इमारत में पहुंची और वहां तलाशी अभियान चलाया। लेकिन यह अभी तक साफ नहीं पाया है कि यह छापेमारी किस मामले में चल रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी फिलहाल कोयला तस्करी, गोतस्करी और शिक्षक भर्ती में हुए भ्रष्टाचार जैसे मामलों की जांच कर रही है। सीबीआई की छापेमारी की खबर के बाद राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
सीए के घर पर छापेमारी
अभी तक जो खबरें सामने आई हैं, उसके अनुसार सीबीआई ने जोधपुर पार्क स्थित जिस ठिकाने पर छापा मारा है, उसकी दूसरी मंजिल पर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट अपने परिवार के साथ रहता है। सूत्रों का दावा है कि जांचकर्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सीबीआई ने इस घर पर छापेमारी क्यों की. हालांकि, कई संभावनाएं पहले से ही स्रोतों के माध्यम से सामने आ रही है। यह चार्टर्ड अकाउंटेंट किसी अवैध वित्तीय मामले से जुड़ा है या नहीं. दूसरा, व्यक्ति एक सीए फर्म का मालिक है। क्या फर्म किसी अवैध वित्तीय संस्थान से संबद्ध है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई का यह ऑपरेशन इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखकर किया जा सकता है. खबर है कि इस चार्टर्ड अकाउंटेंट का ऑफिस गणेश चंद्र एवेन्यू में है।बता दें कि वित्तीय मैनेजमेंट की कंपनी में सीबीआई ने कल भी छापेमारी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि उसी कड़ी में सीबीआई आज फिर छापेमारी कर रही है। कल की छापेमारी में वित्तीय अनियमितता से संबंधित कागजात बरामद हुए थे।
टिप्पणियाँ