झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) के बंदगांव बाजार से पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ सक्रिय सदस्य बंदगांव बाजार में दुकान वालों से रंगदारी लेने आए हैं।
सूचना के बाद एसपी ने तत्काल एक टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी विकास कुमार कर रहे थे। टीम उक्त स्थान पर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार उग्रवादियों में बंदगांव थाना के कटवा गांव निवासी मंदरु बोदरा उर्फ जोटो, फगुवा बोदरा उर्फ हेटो और बंदगांव थाना के ईटी गांव निवासी दुमसी बोदरा है। जबकि कुछ उग्रवादी भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो गोली, एक चाकू और लेवी लिखा पर्चा भी बरामद किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ