भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एंटी करप्शन ब्रांच) को दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार की जांच में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी कौशर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के घर से मिली लाल डायरी मददगार साबित हो रही है। इस डायरी ने अमानतुल्लाह की मुश्किल बढ़ा दी है।
एसीबी ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की थी। इसके बाद उनके और सहयोगियों के ठिकानों पर छापा मारा गया। छापे में कौशर इमाम सिद्दीकी के ठिकाने से लाल डायरी, 12 लाख रुपये और बिना लाइसेंस की पिस्टल और कारतूस मिले। जामिया नगर थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। कौशर इमाम फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक इस लाल डायरी ने कई राज खोले हैं। इसमें करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन का जिक्र है। साथ ही गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी भेजी गई रकम का विवरण है। लाल डायरी में दुबई और सऊदी अरब से आई रकम का भी उल्लेख है।
टिप्पणियाँ