रत्नेश भूटानी करीब 25 वर्ष पहले अमेरिका गया था. वहां पर अमेरिकी लड़की से शादी कर लिया था. उसके बाद उसे अमेरिका की नागरिकता मिल गई थी. करीब आठ वर्ष पहले अमेरिका में उसके खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज हुआ. उसके बाद वह भारत में आ गया था.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को सूचना दिया कि छेड़छाड़ के मामले में अभियुक्त फरार होने के बाद भारत में कहीं पर छिपा हुआ है. उसके विरूद्ध अमेरिका से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. इण्टरपोल द्वारा रत्नेश भूटानी को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण न्यायालय में पेश करने हेतु अनुरोध किया गया था.
एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक को इस मामले में आवश्यक निर्देश दिए.इसके बाद बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई शुरू की गई.
अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि यूएसए से वांछित अमेरिकी नागरिक रत्नेश भूटानी आगरा में मौजूद है. इस सूचना पर एसटीएफ मेरठ से निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ वांछित अभियुक्त को केनरा बैंक रीजनल कार्यालय आगरा के पास से गत 16 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 1996-97 में काम करने अमेरिका गया था, जहां पर उसके चाचा रहते थे. कुछ दिन बाद उसने वहां एक लड़की से शादी कर ली, जिसके बाद उसे वहां की नागरिकता मिल गई. जब वहां पर उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ तो वह मुम्बई आया और यहां पर श्री केशव फिल्म्स के नाम से फिल्म प्रोड्यूस करने की कंपनी बना ली और अपने भाई ऋषि भूटानी को ‘बोलो राम’ फिल्म में लॉन्च किया.
वर्ष-2014 में अमेरिका में दर्ज हुआ मामला भारत आ पहुंचा. उसके बाद वह मुम्बई से भाग कर मेरठ, गुरूग्राम, आगरा आदि स्थानों पर छिपकर रह रहा था. उसके विरूद्ध वारण्ट जारी होने की जानकारी हुई तब से काफी सावधानी से छिपकर रह रहा था. मुम्बई से आने के बाद मेरठ में होटल एवं रिसोर्ट का काम शुरू कर दिया. कुछ वर्षों बाद उसे साहिबाबाद दिल्ली के रहने वाले सभरवाल को लीज पर दे दिया. लॉकडाउन के बाद पैसा फंस गया, जिस कारण सभरवाल से विवाद हो गया था.
टिप्पणियाँ