लखीमपुर खीरी जनपद में एक लड़की की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. आरोप है कि सलीमुद्दीन और आसिफ ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. घटना 12 सितंबर की है गत 16 सितम्बर को पीड़िता की मृत्यु हो गई. पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता की मां का कहना है कि गत 12 सितम्बर को उसकी बेटी घर में अकेले थी. पीड़िता की मां किसी कार्य से घर से बाहर गई थी. उसी समय उसके घर में सलीमुद्दीन व आसिफ घर में घुसे. आरोप है कि उन दोनों ने उसकी बेटी से छेड़खानी की. विरोध करने पर उसकी बेटी के साथ मारपीट भी की थी. शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए. इस बीच अभियुक्त मौके से फरार हो गए. पीड़िता की मां का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. जबकि पुलिस का कहना है कि जो तहरीर आई थी उसी के आधार पर एफआईआर पंजीकृत की गई थी. परिवार के लोग मेहनत-मजदूरी करते हैं. घटना के समय पीड़िता का भाई भी घर के बाहर मजदूरी करने गया था. उसी समय अभियुक्तों ने घर में घुस कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के गले व कलाई में चोट थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर का कहना है कि पीड़िता को जब 12 सितम्बर को लाया गया था तब उसके गले और कलाई में चोट लगी थी. उसके बाद परिजन उसे ले गए थे. परिजनों का कहना था कि इलाज कराने के पीड़िता को जिला अस्पताल ले जा रहे हैं. गत 16 सितम्बर को स्वास्थ केंद्र पर फिर से पीड़िता को इलाज के लिए लाया गया. उस समय उसके कान से खून आ रहा था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उसे ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया मगर 16 सितम्बर की शाम को पीड़िता की मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि 12 सितंबर को मारपीट हुई थी. परिजनों ने जो तहरीर दी थी उसी के आधार पर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. अब यह सूचना मिली है कि पीड़िता की मृत्यु हो गई है.
टिप्पणियाँ