लखीमपुर खीरी में हुई घटना का अनावरण करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. पीड़ित परिवार की 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही एक आवास एवं कृषि योग्य भूमि का पटटा दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन थाना अंतर्गत दो सगी बहनों की बलात्कार के बाद हत्या की गई थी. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर इस घटना का अनावरण किया. बीती रात दोनों नाबालिग लड़कियों का शव पेड़ पर लटकते हुए पाया गया था. इसके बाद आसपास के इलाके में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था. स्थानीय जनता ने पुलिस का घेराव किया. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास शुरू किया. बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने नामजद अभियुक्त छोटू को गिरफ्तार किया. उसके बाद घटना में संलिप्त जुनैद, सुहेल समेत कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. एक अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ. उसके पैर में गोली लगी है.
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नामजद अभियुक्त छोटू गौतम पड़ोस में रहता था और वह दोनों लड़कियों से परिचित था. छोटू गौतम अपने साथ जुनैद, सोहेल एवं अन्य अभियुक्तों को लिवा कर मृतका के घर पहुंचा था. अभियुक्तगण, दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर कर गन्ने के खेत में ले गए. वहां पर इन दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया. अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों बहनें शादी का दबाव बना रही थी इसलिए गला दबाकर दोनों बहनों की हत्या कर दी और उन्होंने दुपट्टे से बांधकर पेड़ की डाल में लटका दिया ताकि देखने में आत्महत्या लगे.
टिप्पणियाँ