जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनगर के नौगाम के थानाक्षेत्र के डांगेरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। इसमें दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। पुलिस के अनुसार यह दोनों आतंकी बंगाल के मजदूर की हत्या में शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौगाम के एक इलाके में आतंकियों के छिपने की गुप्त सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबल की फायरिंग में दो आतंकी के मारे गए हैं।
कश्मीर के एडीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की उनकी पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नज़र और शाहिद अहमद के रूप में हुई। यह दोनों आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि यह दोनों आतंकी 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मुनीर उल इस्लाम नामक मजदूर की हत्या में शामिल थे। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ चल रही थी। पुलिस और सुरक्षाबल पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है।
टिप्पणियाँ