राजस्थान के उदयपुर में जिहादियों ने दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। सिर तन से जुदा करने वाले गैंग के आतंकी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल का गला रेत दिया था। जिहादियों की इस हरकत से हिंदू समाज में जबर्दस्त आक्रोश पनपा। सिर तन से जुदा करने वाली इस गैंग के खिलाफ रैप सॉन्ग बना है। इसमें कन्हैयालाल का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि चाकुओं से 26 बार गोदा गया। हत्याकांड पर हत्याकांड। इस रैप सॉन्ग में भारत को इस सिर तन से जुदा करने वाली गैंग से बचाने की अपील है ।
https://twitter.com/HinduBoy09/status/1569678464021835779?t=tqeTg3zQ7e-lI-SVlmz7_Q&s=35
रैपर ईपीआर ने यह प्रस्तुति एमटीवी पर दी है। प्रोग्राम एमटीवी के हसल-2 में प्रसारित हुआ है। इस रैप सॉन्ग के बोल हैं – सर तन से जुदा, इंसानियत का मर्डर, एक पोस्ट की वजह से करी हत्या…. कट्टरवाद के भूत से बचाओ मेरे देश को…. ऐसे लोग देश की यूनिटी के लिए प्वाइजन हैं। उनके इस रैप सॉन्ग को वहां पर मौजूद लोगों का समर्थन मिला।
कौन हैं ईपीआर
ईपीआर (EPR) एक भारतीय रैपर हैं। यह उनका स्टेज नाम है। उनका असली नाम संतानम श्रीनिवासन अय्यर है। वह देश के कई राज्यों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। उनका जन्म तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ। वह इस समय कोलकाता में रहते हैं। वर्ष 2010 में उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के जरिए टीवी में कदम रखा। एमटीवी (MTV) के रियलिटी शो हसल (Hustle) में उन्होंने स्टार परफार्मर अवार्ड हासिल किया था।
टिप्पणियाँ