उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रलोभन देकर कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है। पिपराइच इलाके के महुअंवा खुर्द गांव में बीते रविवार को प्रलोभन देकर लोगों को ईसाई बनाया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पंथ सभा आयोजित कर भोले-भाले हिंदुओं का कन्वर्जन करा रहे थे।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन, जालसाजी, मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान में महुअंवा खुर्द गांव निवासी अवधेश चौधरी, गोविंदपुर निवासी अमिता बच्चन और भरपुरवा निवासी भरत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस को धार्मिक पुस्तकें भी मिली हैं।
प्रधान शैलेश कुमार ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि आरोपी अवधेश चौधरी, अमिता बच्चन और भरत आठ से 10 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर कुछ दिन से गांव में भोले-भाले हिंदुओं पर कन्वर्जन का दबाव बना रहे थे। आरोपी उन पर रुपये, रोजगार और उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा समेत कई प्रलोभन दे रहे थे। जो लोग बहकावे में नहीं आ रहे थे, उन्हें आरोपी गंभीर बीमारी ठीक करने की दवा के नाम पर कुछ दवाइयां भी दे रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि पिपराइच थाना क्षेत्र में कन्वर्जन कराने का यह दूसरा मामला सामने आया है। छह महीने पहले भी इस तरह का केस पुलिस ने दर्ज किया था। तब कुछ लोग बाहर से आकर यहां डेरा डाले हुए थे।
टिप्पणियाँ