हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव इस साल के अंत में होने है, पीएम मोदी चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले हिमाचल में तीन बड़ी जनसभाएं कर सकते है। जिसके लिए बीजेपी संगठन और राज्य की बीजेपी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि नव रात्रि के पहले दिन ही पीएम मोदी हिमांचल आयेंगे और देवी आराधना के साथ ही चुनावी शंखनाद करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी, बिलासपुर में एम्स का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही हिमाचल में बनने जा रहे ड्रग्स हब पार्क का भी शिलन्यास करेंगे।
पीएम मोदी की एम्स बिलासपुर के अलावा इसी दिन मंडी में भी एक बड़ी जनसभा की तैयारी है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने गृह जिले मंडी में जनसभा कराने के लिए कार्यक्रम तय कर चुके है। पहले ये जनसभा सुजानपुर रखी गई थी जिसे बदल कर मंडी किया गया है। सुजानपुर में जनसभा पीएम मोदी के अगले दौरे में रखी जायेगी।
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में समिति प्रमुख डा राजीव बिंदल,प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश, सह प्रभारी देवेंद्र राणा, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा लंबी चुनावी चर्चा कर चुके है। राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष भी हिमाचल दौरे पर है और चुनाव प्रभारी सौदान सिंह भी हर विधान सभा सीट की समीक्षा करने दौरे पर है। बीजेपी ने इस चुनाव को ” मिशन रिपीट” का नारा दिया है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी की सरकार बनने की परंपरा रही है और बीजेपी इस मिथक को तोड़ने की योजना पर काम कर रही है।
टिप्पणियाँ