पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुशीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले उनके मंत्री पार्थ चटर्जी और अब कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के आसनसोल स्थित आवास सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई ने इसके अलावा कोलकाता में कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की है. खबर है कि कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई अधिकारी तलाशी ले रहे हैं.
मलय पर कसता शिकंजा
मलय घटक के आसनसोल में तीन और कोलकाता में तीन घरों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इस दौरान तृणमूल नेतृत्व की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेक गार्डन स्थित घर पर सीबीआई के अधिकारियों ने रसोइए के जरिए ताला बनाने वाले को बुलाया और उसके बाद अलमारी का ताला तोड़ने का आदेश दिया है. लॉकर की तलाशी ली जा रही है.
भड़ास निकाल रहे टीएमसी के गुंडे
सीबीआई की छापेमारी की खबर लगने के बाद से तृणमूल समर्थकों ने हो-हल्ला काटना शुरू किया. उनका आरोप है कि सीबीआई भाजपा के इशारों पर टीएमसी नेताओं को परेशान कर रही है. इसी विरोध के बीच आसनसोल नगरपालिका की पार्षद सोना गुप्ता मलय घटक के एक घर के सामने आयीं. लेकिन केंद्रीय बलों ने उन्हें तितर-बितर कर दिया. खबरों के अनुसार मलय घटक इस समय कोलकाता में हैं. लेक गार्डन इलाके में उनके दो फ्लैट हैं. वहां भी सीबीआई की तलाशी चल रही है.
टिप्पणियाँ