आईआईटी रुड़की में पिछले दो हफ्ते से शाकाहारी भोजन करने वाले छात्र ,हॉस्टल की मेस में मांसाहारी भोजन पकाने का विरोध कर रहे है। छात्रों का कहना है कि पहले ऐसा नहीं होता था परंतु अब हफ्ते में दो तीन दिन यहां नॉन वेज बनने से उन्हे असहजता महसूस हो रही है।
छात्रों का कहना है कि शाकाहारी भोजन लेने वाले छात्रों के लिए एक भोजनालय पहले की तरह अलग किया जाए। इस बारे में कॉलेज प्रबंध अभी तक उनकी नही सुन रहा है।
आज सुबह,आईआईटी रुड़की में छात्रों को भोजनालय में जबरन वेज के साथ नॉनवेज खाना दिए जाने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने संस्थान के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं, कार्यकर्ता संस्थान के मुख्य गेट पर लगे बैरिकेडिंग को हटाकर अंदर घुस गए। इस दौरान संस्थान के सुरक्षाकर्मियों और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर संस्थान ने छात्रों को जबरन नॉनवेज देना बंद नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उधर आईआईटी रुड़की के प्रबंधन ने बाहरी छात्रों के कॉलेज में प्रवेश पर नगर प्रशासन के आगे चिंता जताई है।
टिप्पणियाँ