मथुरा । आगरा रोड पर यूपी पुलिस की एसटीएफ ने गांजा के सबसे बड़े स्मगलर मोहम्मद आलम सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 कुंतल गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये की बतायी जा रही है।
स्पेशल टास्क फोर्स ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। एक सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक, दो बोलेरो और एक कार का पीछा करते हुए आगरा रोड पर पकड़ा। इन गाड़ियों में नौ लोग सवार थे। तलाशी के दौरान जीप और ट्रक से पन्द्रह कुंतल गांजा बरामद हुआ। कुख्यात तस्कर मोहम्मद आलम को भी पुलिस ने दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक इस गिरोह का सरगना मोहम्मद आलम है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। वह यूपी का सबसे बड़ा गांजा तस्कर माना जाता है। पूछताछ में मालूम हुआ है कि गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था। आलम के नेटवर्क में राजस्थान, बरेली, आगरा और मुरादाबाद के गांजा तस्कर शामिल हैं। उसके साथ फुरकान, जुबेर, मुनाजिर, इरशाद, फिरोज, भूरा भी पकड़े गए हैं। खबर है कि आलम की पत्नी और साली भी गांजे की तस्करी में लिप्त हैं और ये दोनों इन दिनों बिहार की जेल में बंद हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव के अनुसार आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ में खरीददारों का भी पता लगाया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सफेमा/ गैंगस्टर के तहत सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ