कश्मीर संभाग के एडीजीपी विजय कुमार के अनुसार इस साल अब तक 140 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है, जिसमें सुरक्षा बलों ने 36 पाकिस्तानी आतंकी ढेर किये हैं. उन्होंने कहा कि घाटी में सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई पूरी ताकत के साथ जारी रहेगी. साथ ही कहा कि भटके युवा आतंकवाद का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौट आएं. अभिभावकों और आतंकियों के परिवार वालों से भी उन्होंने अपील की है कि वे अपने बच्चों को हिंसा के रास्ते को छोड़ने को कहें.
एडीजीपी ने कहा कि बंदूक उठाकर किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है. हिंसा से हम किसी परिणाम तक नहीं पहुंच सकते हैं. इससे किसी का भला होने वाला नहीं है. साथ ही यह भी सच है कि कुछ लोग युवाओं को भ्रमित कर उन्हें बंदूक थामने के लिए उकसा रहे हैं. हमारी ऐसे लोगों पर भी नजर है. बता दें कि पिछले तीन-चार दिन में ही पांच आतंकियों का सफाया करने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है. इनमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी शामिल हैं.
2.5 साल में मारे 150 आतंकी
एडीजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि 2.5 साल में सिर्फ शोपियां में ही 150 आतंकियों को मार गिराया गया है. अब काफी कम आतंकी बचे हैं. एक महीने बाद जब सेबों के पेड़ के पत्ते झड़ेंगे तब विज़िबिलिटी बढ़ जाएगी जिससे मुठभेड़ में आसानी होगी.
टिप्पणियाँ