रानीबाग (नैनीताल) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य अधीनस्थ कर्मचारी भर्ती मामले में हुए भ्रष्टाचार में दोषियों को एसटीएफ जेल भेज रही है। कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो वो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी रानीबाग के पास पहाड़ों को जोड़ने वाले पुल का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने दरोगा भर्ती 2021 में भी शिकायते सुनी हैं। इसलिए इस मामले की जांच भी एसटीएफ को सौंप दी है। अधीनस्थ कर्मचारी चयन भर्ती घोटाले में अभी तक तीस लोग जेल जा चुके हैं। मैं किसी को बख्शने वाला नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा पास की है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, वह दोषी है तो जेल ही जाएगा।
धामी ने कहा कि एचएमटी रानीबाग की जमीन हमारी है। हमने केंद्र से वापस मांगी है। इसके बदले में जो पैसा हमें जमा करना है, वह किया जाएगा। हम यहां मिनी सिडकुल बनाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को याद करते हुए धामी ने कहा कि उनकी और अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत ही उत्तराखंड में उद्योगों का विकास हुआ। हमने पंतनगर सिडकुल एरिया का नाम स्व नारायण दत्त तिवारी नगर रखने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी ने उत्तराखंड के साथ स्नेह और आशीर्वाद देने जैसा रिश्ता रखा है। हमसे ज्यादा उन्हें उत्तराखंड की चिंता रहती है। वह हमारे अभिभावक हैं।
धामी ने कहा कि 2025 में हम राज्य का रजत जयंती वर्ष मनाएंगे और तब तक इस राज्य को देश के सबसे बेहतर राज्य की सूची में सबसे आगे रखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। यहां भाषण देने वाले नेता भी अकेले कुछ नहीं कर सकते। राज्य को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के सभी लोगों की है। इस अवसर पर रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि रानीबाग के पुल के शुरू हो जाने से पर्यटकों के वाहनों का लगने वाला मीलों लंबा जाम खत्म हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हम उत्तराखंड के बीपीएल परिवारों को साल में तीन गैस सिलेडर रिफिल कराने की स्कीम शुरू कर चुके हैं। इस मौके पर विधायक राम सिंह केडा, सरिता आर्य, मोहन बिष्ट मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ