वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने 43.62 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे अकरम और मोहम्मद इकबाल के पास से यह सोना पकड़ा गया है। अकरम के पास से 671.9 ग्राम सोना मिला है, जिसकी कीमत 34.46 लाख रुपये है। वहीं मोहम्मद इकबाल के पास से 9.16 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है।
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX-184 से अकरम उतरा था। जो उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले का रहने वाला है। मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन हॉल में यात्रियों की चेकिंग के दौरान अकरम की गतिविधि संदिग्ध लगी। जिसके बाद कस्टम विभाग सक्रिय हो गया और अकरम की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान उसके पास से एक कैप्सूल बरामद हुआ। जिसमें उसने सोने का पेस्ट बनाकर रखा गया था। सोने की जांच किए जाने पर पता चला कि सोना 99% शुद्ध है। जिसके दस्तावेज अकरम के पास नहीं थे।
वहीं दूसरे यात्री मोहम्मद इकबाल पर शक होने के बाद जब उसकी ट्रॉली बैग की जांच की गई, तो ट्रॉली बैग की व्हील में सोने का स्क्रू लगा मिला। साथ ही कुछ पतले सोने के प्लेट भी मिले जो स्क्रू की मदद से ट्रॉली में कसे गए थे। मोहम्मद इकबाल भी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है। जिसके पास से 176.2 ग्राम सोना बरामद किया गया है, और उसके पास से भी सोने के संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं।
फिलहाल, कस्टम विभाग ने दोनों अभियुक्तों के पास मिले सोने को जब्त कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
टिप्पणियाँ