तमिलनाडु मूर्ति विंग सीआइडी ने अन्ना नगर इलाके के एक घर से मारियम्मन और नटराज की 300 साल से अधिक पुरानी 2 मूर्तियां बरामद की हैं. ये मूर्तियां 5वें मेन रोड स्थित मकान से बरामद की गई. बैठने की स्थिति में मारियम्मन की मूर्ति और नृत्य करने की स्थिति में नटराज की मूर्ति है. खबरों के अनुसार दोनों मूर्तियां एक महिला के पास से मिली हैं. महिला के पास से मूर्तियों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले और ना कोई जानकारी दे सकी कि उनके घर में ये दोनों मूर्तियां कैसे आईं? अधिकारियों का मानना है कि दोनों मूर्तियों की कीमत करोड़ों में होगी और ये 300 साल से अधिक पुरानी हैं.
जानकारों का मानना है कि ये प्राचीन मूर्तियां हैं जो संभवत: मंदिरों से चुराई गई हैं. किसी कारण से ये अभी घर में बरामद कर ली गईं जबकि इन्हें विदेशी बाजार में बेचा जाना होगा. आइडल विंग सीआईडी विभाग के अधिकारियों ने बिना दस्तोवजों की मूर्तियों को जब्त कर लिया. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह किस मंदिर से चुराई गई मूर्तियां हैं और मूर्ति चुराने वाले आरोपी का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. ताकि ये पता चल सके कि ये मूर्तियां कितनी साल पुरानी हैं. मूर्तियों का निरीक्षण करने वाले एक विशेषज्ञ ने आइडल विंग की टीम को बताया कि दोनों मूर्तियां प्राचीन हैं और 300 साल से अधिक पुरानी हैं.
पुलिस महानिदेशक (मूर्ति शाखा, सीआईडी) के जयंत मुरली ने का कहना है कि इन मूर्तियों में इस तरह के निशान हैं, जिससे लगता है कि उन्हें त्यौहार के दौरान किसी शोभायात्रा में मंदिर की पालकी में बैठाकर ले जाया जाता रहा हो. इसलिए इसमें कोई विवाद हीं नहीं है कि ये मंदिर की मूर्तियां हैं.’ साथ ही कहा कि इन्हें संभवत: मंदिर से चुराया गया होगा तथा बिना किसी उचित कागजात के लिए बेच दिया गया होगा. इस तरह ये मूर्तियां अवैध कब्जे में थी और उन्हें जब्त करना उचित था. उन्होंने कहा कि इसलिए मूर्ति शाखा ने 29 अगस्त को गवाहों की उपस्थिति में ये मूर्तियां जब्त कीं.
टिप्पणियाँ