उत्तर प्रदेश के आगरा में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले मैनाज पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस और प्रशासन की टीम उसके छत्ता स्थित घर और ताजगंज आदि क्षेत्रों में जब्तीकरण की कार्रवाई करते हुए मैनाज की 2.89 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है।
छता क्षेत्र में मैनाज उर्फ मनोज नकली मोबिल ऑयल का धंधा पिछले कई सालों से कर रहा था। वह पूर्वी उत्तरप्रदेश में गांव देहात से लेकर शहरों तक अपने नकली गोरखधंधे को चलता है। ब्रांडेड कंपनियों के नए डिब्बों को बनवाकर वह काले सड़े मोबिल ऑयल को छान कर उनमें सस्ती कंपनियों के तेल मिलाकर बाजार में बेचता था। उसके खिलाफ छाता थाने में धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए थे।
मैनाज उर्फ मनोज के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी विजय कुमार ने बताया कि उसकी संपत्ति को जब्त करने के लिए चिन्हित किया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर मैनाज की 2.89 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है, साथ ही उसके परिवार के बैंक खाते भी सीज किए जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ