हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रोहडू ब्लॉक के चंद्रनाहन की पहाड़ियों पर एक अजीब हादसा हुआ है। रात में एक भालू ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए भेड़ें ढांक में कूद गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में चंद्रनाहन के चिडगांव ग्राम में भेड़ पालकों का एक समूह रहता है। 21 परिवार अपनी भेड़े सामूहिक रूप से बुग्यालों में चराने के लिए ले जाते हैं। रविवार देर रात भेड़ों के समूह पर एक हिंसक भालू ने हमला किया। दहशत के मारे सभी भेड़ें एक ढांक में कूद गईं। गहरी ढांक होने की वजह से इन भेड़ों की मौत हो गई। इन भेड़ों की संख्या 600 से ज्यादा बताई जा रही है।
भेड़ पालक रात्रि में मौसम खराब होने की वजह से अपने-अपने ठिकाने पर सोए हुए थे। शोर मचाने पर जब एक भेड़ पालक की नींद टूटी तो वहां भालू दौड़ता हुआ दिखाई दिया। जब तक वो और साथियों को सूचना देता, तब तक भेड़े ढांक में कूद चुकी थीं। खबर मिलने पर शिमला से वहां के एसडीएम और पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट आने पर राज्य सरकार राहत देने पर विचार करेगी।
टिप्पणियाँ