बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी के बावजूद मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है । ताजा मामला वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना के वीरपुर गांव का है, जहां तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य बीमार हैं। सभी ने शनिवार देर रात शराब पी थी। इनके परिजन मौत की वजह जहरीली शराब बता रहे हैं।
मृतकों में रामा महतो, राम प्रवेश महतो, जंगली महतो हैं। मृतकों के परिजनों ने बताया है कि गांव में ही पांच लोगों ने बीती देर रात शराब पी थी, जिसके बाद सुबह से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को पटना के फतुहा में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।
एक मृतक जंगली महतो के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन दो व्यक्तियों के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल लाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असली कारणों का पता चलेगा। अगर शराब से मौत हुई है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
टिप्पणियाँ