देश के जाने माने इंजिनियरिंग संस्थान आईआईटी रुड़की में नॉनवेज खाने को लेकर पिछले दो दिनों से हंगामा हो रहा है। विद्यार्थी इस बात को लेकर विरोध कर है कि यहां के छात्रावास की रसोई में हफ्ते में 2 दिन मांसाहारी खाना बनाना शुरू हो गया है।
छात्रों की मांग है कि अगर मांसाहारी खाना बनाना है तो उसे अलग मेस में बनाया जाए और उनका छात्रावास भी अलग हों। छात्रों ने इस बात को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर को भी लिखित में शिकायत करते हुए खाना छोड़ कर धरने पर बैठे हुए है। आईआईटी रुड़की परिसर में कुल 12 मेस हैं, जिसमें अभी तक आजाद भवन मेस को छोड़कर बाकी की सभी मेस में नॉनवेज खाना बनाया जाता है। आजाद भवन में शाकाहारी छात्र रहते है।
पिछले कुछ दिन से आजाद भवन मेस में भी हफ्ते में दो दिन मांसाहारी भोजन बनना शुरू हो गया इसी बात को लेकर विद्यार्थियों ने विरोध जताया और धरने पर बैठ कर थाली बजाने लगी इनकी मांग है कि नॉनवेज के लिए अलग मेस की व्यवस्था की जाए। देर शाम तक छात्रों और संस्थान प्रबंधकों के बीच बातचीत चल रही थी।
टिप्पणियाँ