उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत कैंट थाना पुलिस ने ताहिर खान नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इस युवक को आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ा था, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अग्निवीर भर्ती कैंप में आया था।
जानकारी के मुताबिक रानीखेत में आर्मी खुफिया विभाग के अधिकारियों को अग्निवीर भर्ती कैंप में अमित नाम के एक युवक के दस्तावेजों पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना नाम ताहिर खान निवासी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) बताया। ताहिर खान ने हल्द्वानी के गौजजाली क्षेत्र में एक सीएससी केंद्र से फर्जी पते के आधार पर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए थे। जिसमें उसका नाम अमित कुमार लिखा था और पता रेलवे बाजार क्षेत्र का दिया गया था।
आर्मी खुफिया विभाग ने ताहिर को हिरासत में लेकर फर्जी दस्तावेजों के साथ रानीखेत कैंट पुलिस थाने में क्षेत्राधिकारी टीआर वर्मा के हवाले कर दिया। सीओ श्री वर्मा के मुताबिक ताहिर खान से गहनता से पूछताछ की जा रही है। नैनीताल जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है। हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार को दस्तावेजों की प्रतियां जांच पड़ताल के लिए भेजी गई हैं। जहां से दस्तावेज बनाए गए थे, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
नैनीताल पुलिस की एक विशेष टीम को इस मामले की जांच के लिए नियुक्त किया गया है। समुदाय बदलकर सेना में भर्ती होने के लिए प्रयास करना, कहीं इसमें कोई बड़ी साजिश तो नहीं? इस एंगल से भी पुलिस और खुफिया एजेंसियां अपनी जांच आगे बड़ा रही हैं। गिरफ्तार युवक ताहिर को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसे रिमांड में लेने का आज प्रयास करेगी।
टिप्पणियाँ