भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी का तालिबानी राज चल रहा है. सीबीआई-ईडी को धमकाया जा रहा है. स्थिति इसलिए ऐसी बनाई जा रही है, ताकि वे जांच छोड़ दें. क्या यह अफगानिस्तान बन गया है ? गौरतलब है कि टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को कोर्ट ने 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया है.
अपराधी बचाने के लिए गुंडे सड़क पर
गोतस्करी मामले में अनुब्रत मंडल पर शिकंजा कसने के बाद टीएमसी के गुंडे सड़क पर उतर आए हैं. कई जगहों इनके द्वारा प्रदर्शन करने की खबरे हैं. इसके अलावा गत दिनों आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के जज को धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें लिखा- ‘अनुब्रत मंडल को जमानत नहीं मिली तो परिवार को ड्रग केस में फंसाया जाएगा.” इस संदर्भ में दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में भय का माहौल बनाया गया है. जजों को भी नहीं छोड़ा गया है.
भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने की कोशिश
ममता बनर्जी की ओर से दुर्गा पूजा समितियों को 60 हजार रुपये का अनुदान देने पर भी दिलीप घोष ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने 43,000 पूजा समितियों को 60,000 रुपये का अनुदान देने का ऐलान किया है. यह भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए पूजा का माहौल बनाया जा रहा है. इसलिए पहले क्लबों को अनुदान दिया गया है. उन्होंने कहा कि नेता पकड़े जा रहे हैं. भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है. इस नाटक ने घूस के पैसे को 50 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया गया है. करोड़ों रुपये लूटे जा रहे हैं. लोग भिखारी हो रहे है,लेकिन लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह किया जा रहा है.
टिप्पणियाँ