राजस्थान में कांग्रेस सरकार के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने सूबे के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सनातन धर्म के व्रत त्यौहार को लेकर आपत्तिजनक बयान देकर कांग्रेस को आपदा में डाल दिया है। कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने हिन्दू धर्म में महिलाओं के द्वारा पति की लम्बी उम्र के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ को अंधविश्वास बताया और साथ ही सदियों से चली आ रही महिलाओं द्वारा इस व्रत के दौरान पति को चाँद के सामने चलनी से देखने की प्रथा पर भी कटाक्ष किया है। मालूम हो जनवरी 2021 में ही गोविंद मेघवाल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया था।
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शनिवार को डिजिफेस्ट-2022 के समापन के दिन मंच पर दर्शको को सम्बोधित करते हुए गोविन्द राम मेघवाल ने कहा”चाइना में 80 प्रतिशत महिलाएं काम करती हैं। अमेरिका में 50 प्रतिशत महिलाएं काम करती हैं। इसलिए वे देश विज्ञान की दुनिया में जी रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी करवा चौथ पर महिला छलनी देखती हैं। अपने पति की उम्र लंबी करने की बात करती हैं। लेकिन पति कभी भी पत्नी की उम्र के लिए छलनी नहीं देखता है। लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं, लोग (दूसरों को) अंधविश्वास में धकेल रहे हैं, लोग धर्म और जाति के नाम पर को दूसरे को लड़ा रहे हैं।”
मेघवाल के इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिसको लेकर सनातन धर्म में आस्था रखने वालो में रोष व्याप्त हो गया, मेघवाल के इस बयान के बाद बीजेपी भी उन पर हमलावर हो गयी।
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल के बयान के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि “भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए ‘करवाचौथ’ का व्रत अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। लेकिन दुर्भाग्य है कि मंत्री गोविंद राम मेघवाल जी छलनी से चाँद देखने की वर्षों से चली आ रही भारतीय परंपरा को अंधविश्वास बता कर महिलाओं की आस्था पर आघात पहुंचा रहे हैं। तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे कांग्रेसी बार-बार हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों का उपहास उड़ाना बंद करें।”
भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए ‘करवाचौथ’ का व्रत अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। लेकिन दुर्भाग्य है कि मंत्री @GovindRMeghwal जी छलनी से चांद देखने की वर्षों से चली आ रही भारतीय परंपरा को अंधविश्वास बता कर महिलाओं की आस्था पर आघात पहुंचा रहे हैं। pic.twitter.com/1KiVqPrK7K
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 20, 2022
इससमे पहले भी जालौर में अध्यापक द्वारा बच्चे की पिटाई के कारण मौत के आरोप वाले मामले में गोविन्द राम मेघवाल का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक द्वारा उनसे कॉल पर जालौर मामले पर कोई बयान नहीं देने के कारण सवाल पूछा गया तो मेघवाल युवक पर जमकर बरस पड़े। मेघवाल ने यहाँ तक कह डाला कि मैं इस समाज में पैदा हो गया इसलिए तुम जैसों से बात करनी पड़ रही है।
टिप्पणियाँ