उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में म्योरपुर ब्लॉक सभागार में जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक हुई, जिसमें मंच के राष्ट्रीय संयोजक व छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के लोगों का कन्वर्जन कराया जा रहा है, जिस पर प्रभावी रोकथाम लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार के दम पर इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती। इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा।
पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि वनवासी समाज को संगठित होकर कन्वर्जन कराने वालों की पहचान करनी होगी और कन्वर्जन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पहले से वनवासी कल्याण मंच, आरएसएस सहित कई संगठन काम कर रहे हैं। गणेश राम भगत ने कहा कि हम सभी समुदाय का सम्मान करते हैं, लेकिन वनवासियों का कन्वर्जन कराने वालों के खिलाफ हैं। ये लोग कन्वर्जन कराकर आरक्षण का लाभ लेते हैं।
पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि कन्वर्जन गिरोह के खिलाफ जनजाति समाज को संगठित एवं जागरूक करने की आवश्यकता है। सभागार में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक व ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सभी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ