दिल्ली में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,652 नए मामले आए हैं। इस दौरान आठ लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 1,702 लोग ठीक हुए हैं। इन्हीं खबरों के बीच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उड़ान के दौरान सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
बताया गया कि राजधानी में ओमिक्रोन के बीए-4 और बीए-5 सब वैरिएंट के केस सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के प्रकोप को फिर बढ़ता देखकर डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन का निर्देश देते हुए सभी यात्रियों को मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है।
बुधवार देरशाम स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बुलेटिन में बताया कि बुधवार को दिल्ली में 16458 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान 1652 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई है। जबकि 1702 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। राजधानी में इस समय कोरोना के 6,809 सक्रिय मामले हैं और पॉजटिटिविटी रेट: 9.92 फीसद है। इससे पहले मंगलवार को भी कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई थी।
टिप्पणियाँ