विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल उत्तरी महानगर देहरादून के द्वारा आज दिनांक 13 अगस्त दिन शनिवार को सहस्त्रधारा मार्ग पर स्थित अमृत फार्म मे अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक अनुज वालिया, प्रांत सा.मिलन प्रमुख विकास वर्मा, प्रांत मठ मन्दिर प्रमुख सुभाष जोशी, महानगर अध्यक्ष आलोक सिन्हा, महानगर मंत्री श्याम शर्मा, महानगर संयोजक आशीष बालूनी ,महानगर संगठन मंत्री अमित कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
मुख्य वक्ता अनुज वालिया ने अखंड भारत के उच्च संकल्प को दोहराया जो कि भारत का एक ऐसा अध्याय है जिसको कभी नहीं मिटाया जा सकता बल्कि उन्हें भारत को अखंड करने की उस प्रक्रिया पर काम कैसे हम युवाओं को करना है यह बोलते हुए कहा विभाजन की विभीषिका देश का विभाजन अमानवीय त्रासदी थी और इतिहास में दर्ज इस कलंकित अध्याय से समस्त हिंदू समाज को एक बड़ा सबक लेना होगा कि किस प्रकार हिंदुओं और सिखों के साथ क्रूरता की पराकाष्ठा की गई उन्होंने बताया 14 अगस्त को वह काला अध्याय भारतवर्ष का हिंदू समाज नहीं भूल पा रहा और ना ही उसे भूलना ही चाहिए।
देश का बंटवारा धार्मिक आधार पर हुआ जिसमें भारत के ही एक हिस्से को तोड़कर मुस्लिम देश पाकिस्तान बना दिया गया और वहां के हिंदुओ पर बर्बर अत्याचार कर उनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया या उनको मार दिया गया परंतु भारत में अल्पसंख्यको के नाम पर एक समुदाय विशेष द्वारा जनसंख्या बढ़ाकर असंतुलित समीकरण बनने के कारण देश की डेमोग्राफी में एक बड़ा बदलाव देश के कई हिस्से कुछ राज्य,जिले धीरे धीरे हिंदू विहीन किए जा रहे हैं । और अपने देश में ही हिंदू अल्पसंख्यक होता जा रहा है ऐसैं सभी स्थानों पर वही पुरानी विभाजन की विभीषिका का दंश उसी प्रकार का वातावरण जिस प्रकार का सन् 47 के दौरान तैयार किया गया था। हिंदुओं को प्रताड़ना का दौर चल रहा है और अब बात उससे बहुत आगे बढ़ चुकी है अब देश के लोकतंत्र को चुनौती देने वाली ऐसी जिहादी ताकते सक्रिय हो चुकी है जो सार्वजनिक रूप से अपने आतंक से पूरे विश्व को दिला देना चाहती हैं और लगातार हिंदुओं की हत्या कर रहे हैं उनके गले काटे जा रहे हैं परंतु पूरा विश्व इस पर मौन है आज बहुसंख्यक हिंदू समाज को भारत देश में अल्पसंख्यक जिहादी तत्वो के द्वारा अपने हाथ की कठपुतली बनाना चाहते है। शासन प्रशासन और सत्ता कई राज्यों में उनके आगे नतमस्तक हैं और उनके खूनी जेहाद पर भी मौन धारण किए हैं। परंतु अब हिंदू समाज को 14 अगस्त विभाजन की विभीषिका को इस स्मरण कर जिहादियों के द्वारा उस हिंदू सिख नरसंहार को याद करना होगा और विचार करना होगा कि हमारे द्वारा पुनः अखंड भारत के लिए उस पवित्र विचार को साकार कैसे किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे जो भारत माता की जय वंदे मातरम और जय श्री राम के नारों से पूरे क्षेत्र को राष्ट्रवादी संस्कृति से सराबोर कर रहे थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में विभाग मंत्री राजेन्द्र राजपूत जी , गिरीराज पाल जी, महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली जी, गौ रक्षा विभाग अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान जी, महानगर सहसंयोजक यज्ञेश जी, सहमंत्री विकास शर्मा जी प्रखंड एवं खंडों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ