राजस्थान के जालोर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र के लिए स्कूल में उसका शिक्षक ही काल बन गया। छोटी सी बात को लेकर शिक्षक ने उसकी इस कदर पिटाई कर दी, कि छात्र ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय छात्र वंचित वर्ग का था। स्कूल में प्यास लगने पर उसने पानी का मटका छू दिया, इस बात को लेकर शिक्षक हैवान बन गया और उसे बेरहमी से पीटने लगा। पिटाई की वजह से छात्र के कान की नस तक फट गई। छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जालोर के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि पीने के पानी के बर्तन को छूने की वजह से छात्र को बुरी तरह से पीटा गया था। शिक्षक चैल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
छात्र के पिता देवाराम मेघवाल ने बताया कि घटना 20 जुलाई की है। पिटाई की वजह से बेटे के चेहरे और कान में चोटें आईं थीं। वह लगभग बेहोश हो गया था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। वहां लगभग एक सप्ताह तक भर्ती रहा, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। फिर उसे अहमदाबाद ले गए। वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ और उसने शनिवार को दम तोड़ दिया। फिलहाल राज्य के शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने आदेश दिया कि इसकी त्वरित जांच की जाए।
टिप्पणियाँ